बुरहानपुर तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया है। उसके बाद अब मध्यप्रदेश में उनके बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। बुरहानपुर की सनातन धर्म सभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को कोतवाली थाने में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
सनातन धर्म सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यकांत दीक्षित ने कहा है कि स्टालिन की टिप्पणी से सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने चेन्नई में हुई सनातन धर्म उन्मूलन सभा में कहा है कि जिस तरह हम मलेरिया, डेंगू व कोरोना का विरोध नहीं कर सकते उसे मिटाना ही ठीक है, उसी तरह हमें सनातन को मिटा देना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी से सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है। देश में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है। थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.