दुबई के बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर लांच, किंग खान को देख 20 हजार से ज्यादा फैंस हुए क्रेजी
बाॅलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान के बाॅक्स आफिस पर धूम मचाने के बाद अब ‘जवान’ का दमदार ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर लॉन्च किया गया। जिसका भारी भरकम रिस्पांस देखने को मिला। इस दौरान दुबई में किंग खान के हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। बुर्ज खलीफा पर जवान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीब 20 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे जहां किंग खान को देख फैंस क्रेजी हो गए। इस दौरान शाहरुख खान की जवान का गाना ‘चालेया’ का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया गया। बता दें कि कल सुबह 10:30 बजे और रात 9:00 बजे जीएसटी पर बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर शाहरुख खान की जवान की रीलीज से पहले एक्टर हाल ही में माता वैष्णों देवी के दरबार भी पहुंचे। अब फिल्म की रिलीज डेट यानि 7 सितंबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख खान की जवान के डायरेक्टर एटली कुमार हैं, वहीं म्यूजि़क डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। गौरी खान और गौरव वर्मा के प्रोडक्शन में इसे तैयार जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति के अलावा दीपिका और सान्या मल्होत्रा जैसी कई एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है। जवान को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.