इंदौर। परिवहन कार्यालय इंदौर में 10 हजार से ज्यादा आवेदक परेशान हो रहे हैं। इन आवेदकों को लाइसेंस कार्ड प्रिंट होकर नहीं मिल पाए । ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड खत्म होने से फिटिंग का काम रुकने से लगातार पेंडेंसी बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन कार्ड और प्रिंटिंग कॉटेज की कमी लंबे समय तक बनी रही। 15 दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस ही खत्म हो चुके है। लाइसेंस का इंतजार 10 हजार से अधिक आवेदक कर रहे हैं।
नायता मुंडला स्थित इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हर दिन 450 से अधिक नए लाइसेंस के आवेदन आते हैं। आवेदकों को अपने लाइसेंस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। पिछले 15 दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड खत्म हो चुके है लेकिन इसके बाद भी अभी तक कार्ड नहीं आ पाएं है। इसके चलते लगातार आवेदन पेंडिंग होते जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 10 हजार से अधिक लाइसेंस प्रिंट होने का इंतजार कर रहे है।
रिन्युअल की भी भरमार
परिवहन कार्यालय में रोजाना करीब 200 आवेदन रिन्युअल के लिए आते है। चूंकि 15 दिन से कार्ड नहीं होने से ये आवेदन भी लंबित होते जा रहे हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि लंबे समय से कार्यालय में कार्ड का टोटा बना हुआ है। इसके चलते पेंडेंसी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
आरसी कार्ड और रीबन आएं
कार्यालय में लंबे समय से रजिस्ट्रेशन कार्ड और कॉटेज की समस्या बनी हुई थी। तीन दिन पहले ही वाहन रजिस्ट्रेशन के कार्ड आएं है। ये कार्ड भी खत्म होने की कगार पर हैं। वहीं, प्रिंटर की रीबन भी पिछले दिनों खत्म हो चुकी थी। हालांकि अब यह आ चुकी हैं। हमेशा किसी न किसी सामग्री की कमी बनी रहती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.