नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में रविवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने रजत पदक जीता था, जो इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
@Neeraj_chopra1 does it again!
88.17 Meters for
The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest.
With this, Neeraj Chopra becomes 1st athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023
पीएम मोदी ने नीरज को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।”
अभिनव बिंद्रा के बराबर पहुंचे
इसके साथ ही नीरज ने निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर ली। बीजिग ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने विश्व चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा जीता था। अब नीरज ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
अन्य भारतीयों ने किया निराश
बुडापेस्ट में नीरज को छोड़कर बाकी भारतीय एथलिटों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। 28 भारतीय एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिनमें से भाला फेंक, लंबी कूद, तीन हजार मीटर स्टीपलचेज, और चार गुणा 400 रिले में भी भारतीय एथलीट फाइनल में पहुंच सके।
पानीपत में जश्न की तैयारी
#WATCH | Panipat, Haryana: On Neeraj Chopra’s gold medal at the World Athletics Championship in Budapest, his uncle Bhim Chopra says, “The entire country is rejoicing. It is a very proud moment for the country…We will celebrate when Neeraj comes back, he has a busy schedule… pic.twitter.com/2Nrfjk1YJu
— ANI (@ANI) August 28, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.