अनूपपुर। एक 15 वर्षीय बालिका के स्वजनों का दावा है कि बच्ची के आंख से आंसू के साथ अलग-अलग रंग के पत्थर जैसे कंकर निकल रहे हैं। हालांकि नेत्र विशेषज्ञ इस पर यकीन नहीं कर रहे हैं। जिला अस्पताल अनूपपुर में गुरुवार को ऐसा ही हैरत करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम निमहा निवासी उत्तम सिंह की बेटी सरस्वती 15 वर्ष के साथ इस तरह का यह मामला होना बताया गया है।
जानकारी अनुसार इस बालिका को पिछले दो सप्ताह से आंख आने की समस्या बनी हुई है बालिका के पिता के अनुसार 5 दिनों से आंख के कीचर के साथ अंगूठी में पहनने वाले पत्थर के समान पत्थर जैसे कंकर निकलते हैं। जानकारी अनुसार डाक्टर को मामले की जानकारी हुई तो उक्त बालिका को जिला अस्पताल बुलवाया गया।
जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर जनक सारीवान द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है, इनका कहना है कि 45 मिनट तक जांच के दौरान पत्थर निकालने जैसी कोई अनोखी बात नजर नहीं आई है।
आई फ्लू बीमारी से बच्ची पीड़ित है। बच्ची आंख की एलर्जी से पीड़ित है इसलिए आंख से आंसू के साथ कीचर निकल रहे हैं। ऐसी घटना यकीन करने वाली नहीं है एक बार फिर बालिका को अस्पताल बुलवाया गया है।
बच्ची के खून व अन्य जांच कराई जा रही है रिपोर्ट कल तक में आ जाएगी। जांच के बाद ऐसे दावे से और स्पष्ट हो पाएगा जो वीडियो सामने आ रहा है उसे पर तात्कालिक रूप से यकीन नहीं किया जा सकता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.