भोपाल। राजधानी में श्यामला हिल्स पर स्थित मानस भवन में गुरुवार को कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान उन्होंने सेवादल के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे आंख और कान हैं। आज राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है। यह मत सोचिए कि कौन क्या कर रहा है, आप मतदान केंद्र पर डट जाइए। आने वाले चार माह मध्य प्रदेश के भविष्य निर्धारण करेंगे। आप यह भी देखें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है। यदि कहीं ऐसा है तो उसकी सूचना अवश्य दें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.