दमोह। चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम की शाम 6 बजकर चार मिनिट पर जैसे ही चांद की सतह पर लैडिंग हुई वैसे ही दमोह के लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लाईव देखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को भी सुना। अपने जनसभा के दौरान दिये जा रहे उद्बोधन को बीच में रोकते हुये मुख्यमंत्री सिंह ने इस चंद्रयान की लैडिंग को जहां स्क्रीन के माध्यम से स्वंय एवं आमसभा में मौजूद सभी लोगों से आव्हान करते हये उन्हें भी दिखाया और बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में भारत ने विश्व में इतिहास रचा है।
यह पहला अवसर है जब समूचे विश्व में भारत के वैज्ञानिकों ने इस इतिहास को रचने का कार्य किया है। उन्होंने बच्चों से आव्हान करते हुये कहा कि आप लोग भी अच्छी शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करे जिससे इसी प्रकार के उल्लेखनीय कार्यो में सफलता हासिल हो सकें। उन्होंने इसके लैडिंग पर प्रधानमंत्री एवं इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी और इस उपलिब्ध पर प्रदेश वासियों के लिये शुभकामनायें दी।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने शहर में एक रोड शो का भी आयोजन किया जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, स्टेट वेयरहाऊसिंग कारर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक लखन पटैल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पर रोड शो किया तथा लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने के साथ-साथ 1600 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.