जबलपुर। बाहर से आकर शहर में पढ़ाई कर रही दृष्टिबाधित छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले छात्रा से इंटरनेट के जरिए दोस्ती की उसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपित पहले बहाने बनाने लगा बाद में छात्रा को धमकी देने लगा। मामले की शिकायत छात्रा ने ओमती पुलिस से की। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
होटल में ले जाकर किया कई बार दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि दृष्टिबाधित एक छात्रा वर्ष 2020 में बीए की पढ़ाई करने के लिए शहर आई थी। वह एक कालेज में पढ़ती थी। डेढ़ साल पहले सहेलियों के कहने पर छात्रा ने मीट एप डाउनलोड किया। इस एप के माध्यम से उसकी पहचान सिवनी निवासी राहुल कुचबंदिया उर्फ सोनू से हुई। वह भी 70 प्रतिशत दृष्टिबाधित है। दोनों में बातचीत होने लगी। इस दौरान राहुल ने छात्रा से प्यार का इजहार और शादी की बात कही। परीक्षाएं खत्म होने पर 13 मई 2022 को राहुल ने छात्रा को बुलाया। वह आटो में छात्रा को इंकमटेक्स चौराहा स्थित एक होटल ले गया। जहां दो दिन तक राहुल ने छात्रा से शारिरिक संबंध बनाए। बाद में राहुल सिवनी वापस चला गया। जनवरी 2023 में राहुल फिर से जबलपुर आया और उसी होटल में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा और राहुल मे लगातार बातचीत होने लगी।
10 अगस्त को आई थी छात्रा
छात्रा अपने प्रदेश लौट गई। उसने ला में एडमीशन लिया। उसे टीसी चाहिए थी। वह टीसी लेने जबलपुर आई। यह बात राहुल को पता थी। 10 तारीख को छात्रा जैसे ही जबलपुर आई राहुल उसके पास पहुंचा और उसे फिर से होटल ले गया। जहां उससे शारिरिक संबंध बनाए और फिर सिवनी लौट गया। इस बीच छात्रा शहर में ही रूकी थी। उसने राहुल उर्फ साेनू को फोन कर शादी की बात कही, तो सोनू ने शादी से इंकार कर दिया। राहुल ने छात्रा को उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लेने की भी धमकी दी और कहा कि यदि वह इस बात का जिक्र किसी से करती है, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। तब छात्रा पुलिस के पास पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम सिवनी रवाना की गई। टीम ने राहुल उर्फ सोनू को पकड़ा और उसे जबलपुर ले आई। मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गय, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.