आगर-मालवा 19 अगस्त। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने ग्राम भीमाखेड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर बडौद एवं उत्कृष्ट स्कूल नलखेड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्ति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए
मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते हुए सभी महिला एवं पुरूष के नाम मतदाता सूची में शामिल करें। 31 अगस्त तक मतदान केन्द्रों पर प्रतिदिन उपस्थित होकर मतदाता सूची के अद्यतन करने हेतु दावे-आपत्ति प्राप्त करें तथा डोर-टू-डोर सम्पर्क कर युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें,
मतदान केन्द्र अन्तर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं रहे।
इस दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सत्येंद्र बेरवा एसडी एम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे उपस्थित रहे।