जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जबलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भोपाल से वायुयान द्वारा सुबह 10.35 बजे डुमना विमानतल पहुंचे जहां उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुर जनसंघ के सदस्य रहे स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लोहिया पुल पहुंचे। वहीं मानस भवन में संगोष्ठी में शामिल हुए। इस आयोजन में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह सहित स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी की पत्नी पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी भी उपस्थित रहीं होंगे।
प्रतिमा का अनावरण कर खुद को गौरवांवित बताया
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभाष चन्द्र बैनर्जी संघ के संस्कारों से युक्त होकर राष्ट्र और देश की सेवा की। इस परिवार के 6 सदस्य आपातकाल में जेल गए। स्वर्गीय सुभाष जी के जीवन में संघ ही था उनकी तपस्या के कारण जनसंघ यहां स्थापित हो पाया। आज उनकी प्रतिमा अनावरण कर गोरवांवित हूं। मुख्यमंत्री मानस भवन, जबलपुर में स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी जी की स्मृति में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए और संबोधन दिया।
नवग्रह वाटिका का लोकार्पण
प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थल के पीछे ही नवग्रह वाटिका का लोकार्पण भी किया। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कमल पटेल, सांसद राकेश सिंह, अजय विश्नोई आदि मौजूद रहे।
1967 में जनसंघ से लड़े थे चुनाव
स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी जनसंघ की विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्ति थे और 1951 में सदस्यता लेकर जनसंघ के टिकट पर 1967 में चुनाव भी लड़े थे। उनकी प्रतिमा जबलपुर के लोहिया पुल के पास लगाई जा रही है। जबलपुर की पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी के पति राष्ट्रवादी विचारक स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुर थे। जिसे लेकर भाजपा भी उनकी प्रतिमा के अनावरण को पार्टी के युवाओं और सम्मान के लिए अहम बता रही है।
25 को फिर आएंगे सीएम
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश आयोजित कार्यक्रम के अलावा विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को जबलपुर आगमन हुआ। इसके बाद फिर 25 अगस्त को जबलपुर आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर किसी तरह की चूक या लापरवाही न हो इसके खास निर्देश दिए गए। शुक्रवार को निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे ने कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयेाजित बैठक में ये निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों पर अधिकारी सतत रूप से निगरानी रखे। आपसी समन्वय बनाकर एवं एक दूसरे से तालमेल बैठाकर सभी कार्यो को गंभीरता से फील्ड में रहकर करें। निगमायुक्त ने कड़े लहजे में कहा कि बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.