भोपाल। शहर के मैदानों में पानी और हरी-भरी खासें हैं जिसके चलते आउटफील्ड खेलने लायक नहीं है। इसलिए भोपाल संभाग क्रिकेट संगठन बीडीसीए (बीडीसीए) द्वारा युवा क्रिकेटरों के लिए टीटी नगर स्टेडियम में फिटनेस की पाठशाला लगाई है। जिसमें बीडीसीए के खिलाड़ी अागामी सीजन के लिए एक्सरसाइज और फिटनेस के जरिए तैयारी कर रहे हैं। बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्षा के दौरान शहर के मैदानों में अभ्यास नहीं किया जा सकता इसलिए बालकों का कैंप टीटी नगर स्टेडियम में लगाया है। इसमें संभाग के 40 क्रिकेटर शामिल हैं। जबकि एकांत पार्क में आयोजित फिटनेस कैंप में 30 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शाम को करते हैं नेट प्रैक्टिस
17 वर्षीय ओजस यादव आठ वर्ष से डिवीजन स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के आउटफील्ड खराब होने के कारण अभी टीटी नगर स्टेडियम में फिटनेस कैंप में हिस्सा ले रहा हूं। इसके अलावा शाम को नेट प्रैक्टिस और जिमिंग करता हूं। जिससे अगले माह से शुरू होने वाले क्रिकेट सीजन में अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकूं।
फिटनेस और कंडीशिनिंग कैंप में शामिल हाे रहा हूं
शहर के 22 वर्षीय अरबाज उद्दीन स्टेट और डिवीजन लेवल पर दस साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अंडर-16, अंडर-19 और एनसीए कैंप का हिस्सा रहे हैं। वह बताते हैं कि मैं अभी सुबह दो घंटे जिमिंग करता हूं। इसके बाद शाम को ड्रिल्स, फिटनेस और कंडीशिनिंग कैंप में फिटनेस को बेहतर कर रहा हूं।
फिटनेस के लिए फुटबाल का सहारा
साद बग्गड़ अंडर-19 और 23 मप्र टीम से खेलने के साथ ही अंडर-19 इंडिया कैंप अटैंड कर चुके हैं। वे बताते हैं कि अभी क्रिकेट बंद होने के चलते अपनी फिटनेस पर काम करा हूं। शाम को फिटनेस के लिए फुटबाल खेलता हूं और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं। इसके अलावा जिमिंग और रनिंग करता हूं। जो आगामी सीजन के लिए काम आए। क्योंकि सीजन के चलते फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाते।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.