Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

स्वामी आत्मानंद स्कूल मंगला के बच्चों को आटो चालक खतरनाक तरीके से बैठाया पुलिस ने की कार्रवाई

11

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल मंगला के बच्चों को आटो चालक खतरनाक तरीके से बैठाकर स्कूल लेकर जा रहा था। इस दौरान यातायात पुलिस की नजर पड़ी। फिर आटो को रोककर चालक के खिलाफ यातायात नियम के तहत कार्रवाई की। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखने की समझाईश भी दी।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि मंगला के आत्मानंद स्कूल के बच्चों को आटो चालक द्वारा बहुत ही खतरनाक ढंग से लटका कर स्कूल पहुंचा रहा था। सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी डीएसपी संजय साहू द्वारा सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे को तत्काल स्कूल भेजकर स्थिति का जायजा लिया। संबंधित आटो चालक के खिलाफ कार्यवाई के लिए परिवहन विभाग को सुपुर्द किया गया।

साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगला में यातायात की पाठशाला लगाया गया। सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे जिला रोड सेफी सेल यातायात एवं टीम के द्वारा यातायात की जानकारी दी गई। वहां मौजूद छात्र- छात्राओं के अभिभावकों को जो अपने बच्चों को स्कूल लेने आए थे उन्हें भी यातायात से जुड़ी सुरक्षात्मक जानकारी दी गई। इसी कड़ी में छात्रों के अभिभावकों एवं विद्यालय के हेड मास्टर को यातायात मुख्यालय में डीएसपी संजय साहू ने बैठक ली।

भविष्य में इस प्रकार की चूक ना हो व कभी भी आटो में ओवर सीट बच्चों को ना बैठाया जाएं। विद्यालय के हेड मास्टर को भी ऐसे सभी आटो चालकों की समुचित जानकारी एकत्र कर रखने की हिदायत दी गई। इस प्रकार खतरनाक ढंग से स्कूली बच्चों को लाने लेजाने वाले वाहनों की जानकारी मिलते ही इस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

आरटीओ बिलासपुर द्वारा एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 11 आटो की जांच गई। जिसमें आठ वाहन फिटनेस व तीन वाहन बिना परमिट के पाए जाने पर 22 हजा रुपये का चालान काटा गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आटो में ओवरलोडिंग, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले आटो को कार्यवाई के लिए यातायात मुख्यालय लाया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.