Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?

इंदौर में कड़ी सुरक्षा के बीच रंग पंचमी उत्सव शुरू, सैकड़ों लोग हुए शामिल

11

इंदौर : इंदौर में बुधवार को रंग पंचमी का उत्सव अपने पारंपरिक गेर जुलूस के साथ शुरू हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए। आयोजन की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए, जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस अवसर पर यहां आयोजित होने वाली रंग पंचमी गेर की दशक पुरानी परंपरा में भाग लेने वाले हैं।

त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए, पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया है, जिसे सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ सात क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया, “करीब तीन किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग को सात सेक्टरों में बांटकर समुचित गश्त, वॉच टावर, कनेक्टिंग लेन में गश्त और आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।” साथ ही, सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार लोगों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि इस पारंपरिक आयोजन को घेरने वाले और रंगपंचमी में आने वाले सभी लोग सुरक्षित रूप से भाग ले सकें। रंगपंचमी गेर में सीएम की भागीदारी की व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, “वीआईपी मूवमेंट या अन्य प्रकार की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और इसे अच्छे तरीके से मनाया जाएगा।”

रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है और लोग इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं। इस दिन इंदौर शहर के राजवाड़ा और आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जुटती है और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हैं। लोग पानी के टैंकरों की मदद से गुलाल और रंग भी उड़ाते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर में यह 75 साल पुरानी परंपरा है। पहले लोग बैलगाड़ी पर सवार होकर राजवाड़ा इलाके में निकलते थे और शहर में घूमते हुए रंग उड़ाते थे। इन दिनों पानी के टैंकरों और मोटर पंपों से रंग छिड़कने का चलन ज्यादा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.