Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी

7

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती थाने पहुंची और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगाने लगी. ऐसा देख वहां मौजूद लोग दौड़े आए और उसे बचाया. युवती का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत को अनदेखी कर रही है.इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के दौरान एक युवक से दोस्ती हो गई थी. फिर हम दोनों में प्रेम संबंध हो गया. युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. लेकिन फिर उसने शादी से इनकार कर दिया. मैंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन अधिकारी अनदेखी करते रहे. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि युवती ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी, तो हम लोग केस दर्ज कर कार्रवाई करने जा रहे थे, लेकिन युवती ने ही मना कर दिया. उसका कहना था कि यदि मेरा प्रेमी जेल चला जाएगा तो मुझसे शादी कौन करेगा? ऐसे में हम लोगों ने कार्रवाई नहीं की.

युवती ने पुलिस को बताया

युवती ने बताया कि शादी को लेकर पंचायत भी हुई थी. ऐसे में युवक उस समय शादी के लिए तैयार हो गया था. दोनों शादी की तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन बाद में पता नहीं किस कारण से उनका मनमुटाव हो गया और फिर उसने शादी से मना कर दिया, तो युवती फिर थाने का दौड़ लगाने लगी. इस समय भी थाने आने पर यही कहती थी कि युवकों पर दबाव बनाकर मेरी शादी करवाइए. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. ऐसे में उसने दबाव बनाने के लिए अचानक एक लीटर के बोतल में कुछ लेकर के आई और अपने ऊपर डाल लिया और माचिस की तीली जलाकर आग लगाने जा रही थी. संजोग अच्छा था कि पास में खड़े एक युवक की नजर उस पर पड़ गई तो उसने बचा लिया, नहीं तो पूरे थाने की बेइज्जती होती.

क्या बोले एसपी?

इस घटना को सुनते ही एसपी साउथ जितेंद्र कुमार गोला थाने पहुंच गए और पूरे मामले का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि युवती कभी भी युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करवाना चाहती थी. वह केवल पुलिस को दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाह रही थी. पुलिस ने अपनी तरफ से कोशिश भी की, लेकिन पता नहीं किस बात से युवक नाराज था और शादी के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में युवती से शिकायत पत्र लेकर मुख्य आरोपी अंकित और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.