डेवलपमेंट के झूठे वादे कर प्रॉपर्टी बेचने वालों की खैर नहीं, कॉलोनियों के बंधक प्लॉटों को अपने कब्जे में लेगा प्रशासन
इंदौर : कॉलोनी विकास की अनुमति लेने के बावजूद दशकों तक विकास कार्य पूरे नहीं करने वाले कॉलोनाइजर और डेवलपर जिला प्रशासन की रडार पर हैं। जिले की एक दर्जन कॉलोनियों की प्रशासन ने जांच शुरू की है, जहां अनुमतियों को दिखाकर आम नागरिकों को प्लॉट बेच दिए गए और विकास कार्य अब तक पूरे नहीं किए गए।
परेशान लोग अब जनसुनवाई और अन्य माध्यम से शिकायत कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर अधूरे विकास कार्य छोड़ने वाली कॉलोनियों की सूची तैयार कर जांच कराई जा रही है। इसमें दोषी सिद्ध होने के बाद प्रशासन इन कॉलोनाइजरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई करेगा।
इसमें भिचौली हप्सी, खुड़ैल, सांवेर और महू तहसील की कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने बिहाड़िया स्थित ग्रीन लाइफ सिटी कालोनी के 22 भूखंड गत दिनों राजसात किए गए हैं। कॉलोनाइजर अरविंद बंजारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बंधक भूखंड होंगे राजसात
प्रशासन ने आमजन को सुविधा देने के लिए अवैध और अधूरे विकास कार्य वाली कॉलोनियों की जांच शुरू की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि विकास कार्य पूरे नहीं कराने वाली कॉलोनियों के बंधक भूखंडों को राजसात किया जाएगा। उनमें इंदौर विकास प्राधिकरण विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.