बालाघाट। एमपी में बालाघाट के कोसमी के नवेगांव में पत्नी के बात नहीं करने से तनाव में आ गया। फिनाइल पी ली। ऐसा ही कुछ लालबर्रा के धपेरा मोहगांव में हुआ, जहां दूसरे युवक ने पत्नी से घरेलू विवाद के बाद कीटनाशक दवा खा ली। स्वजनों ने युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि उपचार जारी है।
शराब के नशे में किया फिनाइल का सेवन
महेश कारसर्पे अपनी पत्नी शालिनी के साथ ग्राम कोसमी में रहता है। शालिनी ने किसी काम से अपने पति आवाज लगा रही थी लेकिन उसने अनसुना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी बातचीत नहीं कर रहे थे। पत्नी द्वारा बातचीत नहीं करने के कारण वह मानसिक तनाव में था। शराब लेकर घर आया और घर में बैठकर शराब पीने लगा।
पति के दोस्त ने फिनाइल पीते देखा
कुछ देर बाद उसने घर में शीशी में रखी फाइनल को पी लिया। उस समय उसका दोस्त देवेंद्र यादव भी घर में था। जिसने उसको को फिनाइल पीते देखा और उसने उसकी पत्नी को बताया। फिनाइल पीने से वह अस्वस्थ हो गया था। जिसे एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया हैं।
युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन
लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धपेरा मोहगांव में इस ग्राम के एक युवक ने पत्नी से घरेलू विवाद के बाद मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। कीटनाशक दवा के सेवन से अस्वस्थ हुए युवक सोहन पिता उदेलाल ढेकवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
घरेलू बातों पर हुआ था पत्नी से विवाद
सोहन ढेकवार मिस्त्री का काम करता है, जिसके परिवार में पत्नी पूजा और दो बच्चे हैं। रात में उसका उसकी पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उसने मानसिक तनाव में आकर सोहन ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
तबीयत खराब होने पर जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया
उल्टी आने व तबीयत खराब होने पर उसे एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्प्ताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.