जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद तीर्थ यात्रियों की बेरहमी से की गई निर्मम हत्याओं को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस आतंकी हमले में कई यात्री घायल हुए हैं वहीं, कई यात्रियों की मौत हो गई थी। घटना पर आक्रोश जताते हुए इंदौर में बजरंग दल ने आतंकवाद का पुतला जलाया।
इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर भी बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे जहां आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बजरंग दल जिला संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि एक तरफ धारा 370 हटने के बाद यहां खुशनुमा माहौल है, वहीं आतंकवादी पनप रहे हैं। कटरा के शिव खेड़ी मंदिर के दर्शन करके लौट रही यात्री बस पर हमला कर दिया।
इस दौरान ड्राइवर के गोली लगने के बाद बस और नियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में छोटे मासूम बच्चों सहित कइयों की मौत हो गई। कई लोग कभी रूप से घायल हुए। इस आतंकवाद को लेकर लगातार बजरंग दल आक्रोश व्यक्त करता रहेगा। वहीं राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन संभावित कमिश्नर को सौंपेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.