उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पति ने अपने ससुराल में जाकर फांसी लगा ली. ससुराल से ही शख्स की पत्नी और बच्चे का भी शव पाया गया है. पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. एक ही घर में तीन लोगों के शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घरवालों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि पति और पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच से पुलिस को आशंका है कि पति ने ही अपनी पत्नी और बच्चे को भी मारा है. घर में तीन लोगों के मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है.
साले के बेटे की बर्थडे पार्टी में गया था ससुराल
मृतक शख्स नीलेश की शादी 10 साल पहले नैनागढ़ की प्रियंका से हुई थी. प्रियंका का भाई टेंट हाउस चलाता है. नीलेश टैक्सी ड्राइवर था. टैक्सी चलाकर वह अपने परिवार का खर्च चलाता था. शादी के पांच साल बाद उनका एक बेटा हुआ. बेटे के जन्म के बाद प्रियंका और उसके पति के बीच के रिश्ते थोड़े सुधरे, लेकिन बाद में फिर से झगड़े होने लगे.
प्रियंका अपने भाई के बेटे की बर्थडे पार्टी में मायके गई हुई थी. मायके जाकर उसने नीलेश और उसके झगड़े के बारे में बताया और बोली कि वह उसे काफी परेशान करता है. पुलिस को आशंका है कि इसी बात से परेशान होकर या गुस्से में आकर नीलेश ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. बर्थडे पार्टी के बीच घर के तीन लोगों की मौत होने पर परिवार में मातम का माहौल है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.