जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दमकल वाहनों को बुलाया फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ही यह आग लगी है। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एंबुलेंस आग लगने से कुछ देर पहले ही मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी।
मरीज को अंदर अस्पताल में ले जाया गया। इसके तुरंत बाद एंबुलेंस में आग लग गई। आग की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए थे। एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आपको बता दें कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज महाकौशल इलाके का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां पर रोज बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं अगर आग भवन के आसपास पहुंच जाती तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.