छिंदवाड़ा जिला प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल ने आज सभी मंदिर और मस्जिदों से एक से अधिक लगाए गए लाउड स्पीकर निकलवा दिए है। उन्होंने सख्त आदेश दिए है कि मंदिरों और मस्जिदों में एक लाउडस्पीकर रहेगा। सभी लाउडस्पीकर की आवाज 65 डेसीबल रहेगी। दरअसल यह आदेश बीते दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक के दौरान दिए है। जिसके बाद जिले भर में यह कार्रवाई की जा रही है।
आज तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, एसआई मयंक उइके पुलिस बल के साथ निकले। उन्होंने नगर पालिका शंकर मंदिर और जामा मस्जिद सहित अन्य मंदिरों और मस्जिदों में लगे दो लाउडस्पीकर में से एक तत्काल निकलवाया दिए है। वही मंदिर और मस्जिद समितियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि एक से अधिक लाउडस्पीकर रहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज 65 डेसीबल से अधिक नहीं होना चाहिए। इससे तेज आवाज होती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के आदेश है। किसी भी मंदिर और मस्जिद में एक से अधिक लाउड स्पीकर नहीं रहेंगे। इस निर्णय के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.