कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की चुनाव आयोग शिकायत की है। कांग्रेस महासचिव ने पं मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाने की मांग की है और पंडित प्रदीप मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही है।
ये है पूरा मामला
पंडित प्रदीप मिश्रा की 6 मई को परतवाड़ा में कथा थी जिसके अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन के नाम पर जनता से वोट की अपील की व पीएम मोदी की तारीफ की। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा निर्वाचन आयोग पहुंच गए और पंडित प्रदीप पर आरोप लगाया कि आचार संहिता के चलते उन्होंने धर्म के नाम पर पार्टी विशेष के वोट की अपील की वो भी व्यास गद्दी पर बैठकर।
पंकज शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित जी ने खुद अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया वो दूसरों से वोट की अपील कैसे कर सकते हैं। पंडित मिश्रा का वीडियो परतवाड़ा महाराष्ट्र का है जिसमें वोट की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.