उत्तर प्रदेश के एटा में ग्राम प्रधान ने बीडीओ पर जानलेवा हमला कर दिया. जिला प्रशासन ने 36 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान के घर को बुलडोजर से जमींदोज किया है. जिस घर को तोड़ा गया है वह ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था. आरोपी प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर अवागढ़ बीडीओ की कार के आगे बुलडोजर लगाकर उसे रोक दिया था. आरोपियों ने बीडीओ को गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी डंडों से पीटा. उनके ऊपर फायरिंग भी की थी.
आरोपी प्रधान और उसके साथी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. ग्राम प्रधान द्वारा बीडीओ की पिटाई और जानलेवा हमले से जिले में हड़कंप मच गया. आरोपी प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी प्रधान पर पहले भी पुलिस पर कई बार हमला करने के आरोप हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था, जिसे प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया गया.
बुलडोजर लगाकर रोकी बीडीओ की गाड़ी
जिले की अवागढ़ ब्लाक पर मोहम्मद जाकिर बीडीओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को कार से एटा जिला मुख्यालय से वापस खंड विकास कार्यालय अवागढ़ आ रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी बाईपास स्थित सेंट पॉल्स स्कूल पर पहुंची तभी वहां बुलडोजर के साथ ग्राम पंचायत नगला खना का प्रधान सत्येन्द्र यादव अपने साथियों के साथ खड़ा था. उसने बीडीओ की गाड़ी के आगे बुलडोजर लगा दिया.
लाठी डंडों से की पिटाई
आरोप है कि जान से मरने की नीयत से आरोपियों ने बीडीओ को कार से बाहर निकालकर उन्हें लाठी डंडों से पीटा. फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए. मारपीट में बीडीओ को गंभीर चोट आईं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. बीडीओ ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी. पुलिस को तहरीर देकर आरोपी प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. उसके खिलाफ जांच बैठाई गई.
अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
आरोपी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाए हुआ था. एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर आरोपी ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव के अवैध घर पर SDM जलेसर जगमोहन गुप्ता और तहसीलदार फौजदार राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. मंगलवार की रात बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.