जबलपुर। आदतन अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है यह रविवार की रात को नजर आया। बदमाश खुलेआम चाइनीज चाकू हवा में लहराते हुए सड़क पर निकले। जो मिला उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर बदमाशों ने एक के बाद एक दस वार किए। रांझी चौधरी मोहल्ला में व्यापारी रात में पत्नी के साथ टहल रहा था। बदमाश सरेआम ऐलान कर रहे थे कि जो भी घर के बाहर है वो अंदर चले जाए। बदमाशों की चेतावनी को व्यापारी ने अनसुना किया तो उस पर वार कर दिया। पत्नी ने बीच बचाव किया उसे भी हाथ में चाकू लगा।
पैसे नहीं दिए तो दिग्यांग गोलू चौधरी पर चाकू से हमला किया
रविवार की रात करीब 11 बजे हुई। पहले बदमाश संजू लोधी ने अपने दो साथी आजाद और राज के साथ दिग्व्यांग गोलू चौधरी से पैसे की मांग सड़क पर निकले दिव्यांग से की। उसने पैसे नहीं दिए तो दिग्यांग गोलू चौधरी पर चाकू से हमला किया। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे गोलू के मामा सुनील चौधरी पर भी आरोपितों ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया।
पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसके हाथ में भी चाकू लग गया
किराना दुकान संचालक पंकज चौधरी अपनी पत्नी गंगा के साथ घर के बाहर टहल रहा था। उसने बदमाशों की बात नहीं सुनी तो बदमाश नाराज हो गए और पंकज को पकड़कर उसके सिर पर दस वार चाकू से किए। पति पर चाकू से हमला करते हुए पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसके हाथ में भी चाकू लग गया। इसके बाद मौके से फरार होकर आरोपित आगे निकल आए। जहां पंकज चौधरी अपनी पत्नी के साथ सड़क पर टहलते मिला।
घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी को अनसुना करने से नाराज
आरोपितों ने घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी को अनसुना करने से नाराज होकर पंकज चौधरी पर भी चाकू से हमला किया। घायल पंकज को तत्काल रांझी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेजा। रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि आरोपित संजू लोधी शातिर अपराधी है उसे और उसके साथियों को पकड़ने लिए टीम बनाई गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.