उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज होने वाली रैली पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि लोग मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि आज लोग सीएम आदित्यनाथ से सुनेंगे कि वह अगले पांच वर्षों में अमेठी के विकास में कैसे योगदान देंगे.
स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति में अपने क्षेत्र में एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, उसे घमंड करने से बचना चाहिए. दूसरी बात, जो पीएम मोदी के साथ बैठकर बहस करना चाहता है, मैं उससे पूछना चाहता हूं कि क्या वह आईएनडीआई गठबंधन का पीएम उम्मीदवार है? वहीं सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले पर तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि केवल एक कांग्रेस नेता ही सेना की वीरता पर सवाल उठा सकता है.
अपनी कुर्सी की चिंता करें तेलंगाना CM
उन्होंने कहा कि हम उनसे भारत की वीरता की कहानी सुनने की उम्मीद नहीं कर सकते. तेलंगाना के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए. वह गांधी परिवार के लिए सिर्फ एक एटीएम हैं. गांधी परिवार जल्द ही तेलंगाना में एक नया एटीएम बनाएगा. सब कुछ छोड़ देना चाहिए और चिंता करनी चाहिए कि वह जेल में अपने दिन कैसे बिताएंगे.
लोगों की आधी संपत्ति छीनने का रास्ता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों की संपत्ति गिनने की बात की. कांग्रेस ने लोगों की आधी संपत्ति छीनने का रास्ता दिखाया. कांग्रेस राम मंदिर पर फैसले को पलटने की बात करती है. ये सभी मुद्दे राष्ट्रीय मुद्दे हैं और इन पर सिर्फ पीएम को ही नहीं बल्कि हर नागरिक को राय रखने का अधिकार है. खरगे की मानें तो नागरिक राष्ट्रीय राजनीति में रुचि नहीं लेते, तो शायद उन्हें लगता है कि हर किसी की सोच राहुल गांधी जैसी है.
आजीवन कारावास में जीवन कैसे बीतेगा?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरा विश्लेषण है कि वह 4 जून से पहले वापस जेल जा रहे हैं. जो बाहर है शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने पर उन्हें चिंता होनी चाहिए कि आजीवन कारावास में उनका जीवन कैसे बीतेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.