सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब उनकी अगली फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कुछ दिनों पहले ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनों’ की अनाउंसमेंट हुई. इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की दमदार जोड़ी नजर आने वाली है. पिक्चर को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख नजर आने वाले हैं.
कहा जा रहा है ये फिल्म अब 29 नवंबर तक रिलीज हो सकती है. पिक्चर के बारे में बात करते हुए अनुराग बासु ने पहले कहा- “‘मेट्रो इन दिनों’ लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है. मैं इस फिल्म पर काफी समय से काम कर रहा हूं. इसकी स्टोरीलाइन काफी हटकर होने वाली है. इसके लिए मैं कुछ बेहतरीन आर्टिस्ट के साथ काम करने वाला हूं जो अपने साथ एक कंटेम्पररी औरा लाते हैं.” पिक्चर के म्यूजिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस बार भी अपने दोस्त प्रीतम के साथ काम करना चाहेंगे. फिल्म के पहले पार्ट के म्यूजिक को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसके सीक्वल के गाने भी बेहतरीन होने वाले हैं. ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ में प्रीतम ने अपनी आवाज भी दी थी.
‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के बारे में
‘लाइफ इन अ मेट्रो’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इरफान खान, के के मेनन, कोंकणा सेन शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स लीड रोल में थे.007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इरफान खान, के के मेनन, कोंकणा सेन शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स लीड रोल में थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.