ओंकारेश्वर। सोमवती अमावस्या पर सोमवार को तीर्थनगरी में नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए लोग उमड़ेंगे। सबसे अधिक श्रद्धालु नर्मदा.कावेरी संगम पर पहुंचेंगे। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते दो दिनों से यहां भीड़ बनी हुई है।
सोमवार को ओंकारेश्वर ओर मोरटक्का के नर्मदा के विभिन्न घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अमावस्या पर दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की है। भीड़ को देखते हुए नाव का संचालन बंद रहेगा।
महाशिवरात्रि की तरह सोमवती अमावस्या पर भी भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्थाएं की गई है। वाहनों को नगर में आने से पहले ही पार्किंग में रोक दिया जाएगा। घाटों पर सुरक्षा सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों व अधिकारियों को निर्देशित किया है। शिवम प्रजापति, एसडीएम पुनासा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.