समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा गांव के पास सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने के कारण खलासी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
यात्रियों से भरी बस पलटी
खानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि समस्तीपुर से यात्रियों को लेकर एक बस जिले के शिवाजीनगर जा रही थी तभी चालक के वाहन पर से नियंत्रण खोने के कारण यह अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में खलासी नांदेल मंडल, छात्रा प्रिया कुमारी एवं बीकू चौपाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे में बस सवार एक दर्जन यात्री चोटिल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.