ग्वालियर। ग्वालियर में एक बिल्डिंग के दूसरे माले पर बने चार फ्लैटों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन सिलेंडर फटने से दो दमकल कर्मी झुलस गए। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बिल्डिंग में फायर इक्विपमेंट का कोई सिस्टम नहीं पाया गया। जिसे लेकर नगर निगम कमिश्नर ने कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस आग के कारणों को लेकर जांच में जुट गई है।
दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहा स्थित एक बिल्डिंग के सैकेंड फ्लोर पर बने चार फ्लैटों में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नगर निगम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे आग की लपटों को उठता देख फायर ब्रिगेड कर्मियों ने वॉटर फायर कर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही फ्लैट में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एक फ्लैट में रखा घरेलू सिलेंडर अचानक फट गया जिसकी चपेट में दो दमकल कर्मी इस्माइल खान और गिरीश आग से झुलस गए। जिसे देख दमकल कर्मियों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य के बर्न वार्ड में भेज दिया।
कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों ने 6 गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया। लेकिन इस आग में चारों फ्लैटों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। खास बात यहा थी कि इस बिल्डिंग में कोई भी फायर इक्विपमेंट मौजूद नहीं था जिसे लेकर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस अधिकारियों को कहना है कि आग को लेकर जांच की जाएगी कि आग किस कारण के से लगी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.