इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला के दोस्त ने इस हत्या की साजिश रची थी। नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से की युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। युवक को उत्तर प्रदेश से बुलाया और एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करदी । पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और तीन नाबालिग बदमाशों को पकड़ा है। वहीं पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
दरअसल एरोड्रम क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए जहां पुलिस ने मुख्य बालिग आरोपी सहित तीन नाबालिकों को पकड़ा है। देर रात पुलिस ने सुनसान इलाके में एक युवक के शव को बरामद किया था जिस की चाकू और ब्लेड से बहरेमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पहचान कर मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिगों को पकड़ा है।
बताया जा रहा है की मृतक तौसीफ अहमद लखनऊ का रहने वाला था उसकी एक महिला मित्र से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। महिला मित्र ने अपने दोस्त को बताया कि तौसीफ द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके बाद आरोपी ने उसके नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और हत्या करके फरार हो गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.