मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीज निगम के अधिकारी की घिनौनी करतूत सामने आई है। नौकरी के इंटरव्यू के बाद अफसर ने लड़कियों को मैसेज कर सेक्स की डिमांड की। बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज लिखा कि जॉब चाहिए तो एक रात बितानी पड़ेगी। इस पूरे मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती है। 3 जनवरी को एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम में इंटरव्यू के लिए पहुंची थी। इस दौरान भोपाल से आए असिस्टेंट संजीव कुमार ने उनका इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किया। पीड़ित छात्रा के व्हाट्सएप पर आरोपी ने लिखा,”मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं, लेकिन इससे मेरा क्या फायदा होगा।” उसके बाद आरोपी ने छात्रा को कॉल किया और उसके बाद बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल जानी। उसके बाद आरोपी ने जॉब के बदले सेक्स की डिमांड रखी। कहा कि 1 घंटे में हां या ना का जवाब दे देना। छात्रा ने बताया है कि उसके अलावा दो लड़कियों को और ऐसे ही मैसेज आरोपी असिस्टेंट ने भेजे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.