छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के साथ युवक ने किया ये कांड, पीड़िता की बेटी के साथ भी करने लगा बदसलूकी
शिवपुरी। शिवपुरी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जूते से पीटा गया। आरोपी युवक ने महिला की बेटी के साथ भी बदसलूकी की। बेटी ने इस पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने मारपीट की धाराओ में केस दर्ज कर उसे चलता कर दिया। घटना रन्नौद थाना क्षेत्र के सूखा राजापुर गांव में 28 दिसंबर की है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच कर आरोपी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने के लिए एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया से शिकायत की। वहीं महिला ने मारपीट का वीडियो भी सौंपा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि 29 दिसंबर को ही उचित धाराओं में एफआईआर कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
वहीं मामले में पीड़िता ने बताया कि, 28 दिसंबर की शाम को वेअपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान गांव में रहने वाला छोटू परिहार आया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो बेटी मौके पर पहुंच गई। उसे देखकर छोटू भड़क गया। उसने महिला को जूते से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जब महिला की बेटी ने मारपीट का वीडियो बना लिया।
इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने रन्नौद थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में ही केस दर्ज किया गया। फिर न्याय की मांग करने महिला एसपी ऑफिस पहुंची। जहां उसने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। वहीं रन्नौद थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि महिला की शिकायत पर पहले मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 29 दिसंबर को छेड़छाड़ की धारा लगाकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.