कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर बोले मंत्री प्रह्लाद पटेल, जब साख खत्म हो जाती है तो कुछ काम नहीं आता
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री पटेल ने कहा, जब साख खत्म हो जाती है तो कोई भी उपक्रम काम नहीं आता है। बात भरोसे की होती है, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है। बता दें साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद भारत न्याय यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनकी यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद ने ओंकारेश्वर में किया दर्शन-पूजन
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात ओंकारेश्वर पहुंचे। परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन और शयन आरती में शामिल हुए। बुधवार को निरंजनी अखाड़े और सोनी धर्मशाला ब्रह्मपुरी में बाबाश्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। दोपहर में भोजन प्रसादी उपरांत उज्जैन के लिए रवाना हो गए। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन उपरांत प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया चर्चा में कहा कि नर्मदा के प्रत्येक भक्त को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर अंत में ओंकारेश्वर आना होता है, तब परिक्रमा पूरी होती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.