इंदौर। चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नेताओं का मुकाबला जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है तो भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह इस तरह के मुद्दे उठाकर भाजपा की मदद करते हैं। कांग्रेस को भटका देते हैं। कांग्रेस हार के कारण की समीक्षा नहीं कर पाती और उनके मुद्दों में उलझ जाती है। सर आपका फिर से आभार।
Any Machine with a Chip can be hacked. I have opposed voting by EVM since 2003. Can we allow our Indian Democracy to be controlled by Professional Hackers! This is the Fundamental Question which all Political Parties have to address to. Hon ECI and Hon Supreme Court would you… https://t.co/8dnBNJjVTQ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 5, 2023
मतगणना वाले दिन सुबह 9 बजे मेंदोला ने एक्स पर लिखा था कि दिग्विजय सिंह, कमल नाथ ने कल रात में ही ईवीएम पर बयान लिख लिया है। अब वे उसे जारी कर सकते हैं। दिग्विजय सिंह ने उस दिन तो नहीं, लेकिन मंगलवार को ईवीएम पर दो-तीन ट्वीट कर दिए। उनके ट्वीट करते ही मेंदोला ने लिखा- ये देखिए। मैंने कहा था ना। आदरणीय चुनाव के नतीजों से वाकिफ थे। 2 दिसंबर की रात में ही उन्होंने ईवीएम पर ये ट्वीट ड्राफ्ट करके रख लिया था। मैंने तीन तारीख की सुबह ट्वीट कर दिया, इसलिए उन्होंने उस दिन ईवीएण पर ठीकरा नहीं फोड़ा, पर आज फोड़ दिया।
ये देखिए। मैने कहा था ना। आदरणीय @digvijaya_28 जी चुनाव के नतीजों से वाकिफ थे। 2 दिसंबर की रात में ही उन्होंने EVM पर ये ट्वीट ड्राफ्ट करके रख लिया था।मैने 3 तारीख की सुबह ट्वीट कर दिया इसलिए उन्होंने उस दिन EVM पर ठीकरा नहीं फोड़ा, पर आज फोड़ दिया।
आप कुछ भी कहे मैं दिग्विजयजी… pic.twitter.com/xFiqsRT1Ph
— रमेश मेन्दोला (@Ramesh_Mendola) December 5, 2023
अब सब कांग्रेस कूद पड़ेंगे
इसके बाद मेंदोला ने लिखा कि चुनाव आयोग ने वर्ष 2017 में हर पार्टी को ईवीएम हैकिंग की चुनौती दी, तब कांग्रेस ने इसे ठुकरा दिया था। अब दिग्विजय सिंह ने यह मुद्दा उठा दिया। सारे कांग्रेसी इस पर कूद पड़ेंगे। कोई ये नहीं पूछेगा कि खुद उन्होंने चुनाव में कितनी सभाएं कीं। हार के क्या कारण थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.