Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Rajgarh News: असामाजिक तत्वों का गढ़ बना बस स्टैंड, दिन भर मौजूद रहते हैं नशेड़ी

10

सारंगपुर। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते नगर का नया बस स्टैंड असामाजिक तत्वों का गढ़ बनता जा रहा है। इन असामाजिक तत्वों से न तो बस स्टैंड अछूता है और न यात्री प्रतीक्षालय जिसके कारण आये दिन आने जाने वाले यात्रियों में भय व्याप्त रहता है। सारंगपुर बस स्टैंड सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है। बावजूद इसके यहां मात्र एक पुलिसकर्मी विभाग द्वारा तैनात कर रखा है जिसके कारण इन असामाजिक तत्वों को तैनात पुलिसकर्मी की दिनचर्या के बारे में बखूबी पता रहता है।

बदहाल है यातायात व्यवस्था

बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था बिगड़ने से अव्यवस्था फैल रही है। नपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते बस चालकों से लेकर ऑटो रिक्शा ठेले वालों को किसी का खौफ नहीं है। दोनों तरफ के दुकानों की और बीच सडक पर ही हाथ ठेला चालक अपना व्यापार संचालित करते है जिसके कारण आवागमन की व्यवस्था सबसे ज्यादा बिगड़ जाती है। जिससे मौजूदा दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इस समस्या पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण व्यवस्था और परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जबकि बस स्टैंड पर एक पुलिस चौकी भी है जो महज दिखावा साबित हो रही है।

आए दिन बनती है विवाद की स्थिति

बस स्टैंड पर नशेड़ी दिनभर मौजूद रहते हैं जो आये दिन यात्रियों बस स्टॉप सहित अन्य लोगों से विवाद करते रहते हैं उन्हें कई बार बस स्टैंड पर मौजूद बस कर्मचारियों द्वारा रंगे हाथों पकड कर पुलिस को सौंपा जा चुका है इसके बावजूद भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है।

अपने नियमित स्थान पर खड़े नहीं होते वाहन

नगर के बस स्टैंड पर रोजाना लगभग 100 से अधिक बसों का आवागमन होता है। बस चालक निर्धारित स्थान को छोड कहीं भी बसों को खडा कर देते हैं जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनती रहती है। जबकि बस चालकों को अपनी बसों को नियत स्थान पर ही खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित है।

इन बस चालकों में सबसे ज्यादा मनमानी शाजापुर जाने वाली मिनी बस ऑपरेटर की है जो बसे तो अपनी मर्जी के अनुरूप खडे कर ही रहे है। साथ ही कई उज्जैन जाने वाले यात्रियों को बस उज्जैन जाने का हवाला देकर बैठा लेते है जिसके कारण अनजान यात्रियों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पडता है।

बिना परमिट संचालित हो रही बसें

नगर के बस स्टैंड पर कई बसे ऐसी भी संचालित हो रही है जिसका परमिट ही नहीं है या जिस बस का परमिट है वह नहीं चलाते हुए उनके स्थान पर अन्य बसें चलाई जा रही है। जिसके कारण भी बसों के संचालकों में आए दिन विवाद होता रहता है।

आपके द्वारा जानकारी मिली है जल्द ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सभी से नियमों का पालन करवाया जाएगा। पुलिस अमले को निर्देशित कर के अव्यवस्था फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.