जबलपुर। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर तीस वर्षीय युवक ने मौत को गले लगा दिया। युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि अमखेरा कुदवारी निवासी रोहित नामदेव (30) पिता जगदीश नामदेव ने फंदा लगाया और उसमें लटक गया।
रोहित को तत्काल फंदे से उतारा और निजी अस्पताल ले गए
पत्नी श्रुति ने उसे फंदे पर लटकते देखा, तो उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर स्वजन वहां पहुंचे। रोहित को तत्काल फंदे से उतारा और निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रोहित निजी कम्पनी में काम करता था।
वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था
इस संबंध में भाई शोभित नामदेव ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था। रोहित ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने जीवन से हार की वजह से तनाव होने की बात लिखी है। शोभित के मुताबिक वह जिस कंपनी में कात करता था वहां उसे तनाव मिल रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.