भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यू जेल रोड रतन कॉलोनी में कचरे के डेर में आग लगाई और इस आग में एक मासूम कुत्ते को जलाया गया।
कचरे में कुत्ते को जलाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यू जेल रोड रतन कॉलोनी के लोगों ने कुत्ते की हत्या करने की आशंका जताई है। साथ ही इस मामले में रहवासियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर फिर कई सवाल खड़े हो गए है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.