धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को धार जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधा। मनावर के ग्राम भानपुरा, गंधवानी के ग्राम टांडा और सरदारपुर के ग्राम बरमंडल में अपने संबोधित में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए सभी महिलाएं व बेटियां देवी समान हैं। दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि जगत में जितनी स्त्रियां हैं, वह देवी की मूर्तियां हैं और मैं बहन-बेटियों को देवी मानकर उनके पांव पखार कर पूजा करता हूं। इससे कांग्रेस को बड़ी तकलीफ होती है।
सीएम चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता, मैं परिवार चलाता हूं। ये मेरा परिवार है। आप सब मेरे परिवार हो। मेरे जैसा कौन भाग्यशाली होगा, जिसकी एक करोड़ 32 लाख बहनें हों। मैं अपनी बहनों की देखभाल कर सकूं, इसलिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। कोई परिवार बिना घर के नहीं रहे, इसलिए अब हम लाडली बहना आवास योजना भी लाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.