मेहगांव। भाजपा के पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने ने कहा आप लोगों के प्रेम ने मुझे आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है। मैंने, जिनके लिए अपने समाज को छोड़ा, वरिष्ठ नेताओं से लड़ा। डा गोविंद सिंह से विरोध लिया, लेकिन समय आने पर उन्होंने मेरा विरोध किया। मुझे ऐसे लोगों से शिकायत है। यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। आज हम दशहरा मिलन समारोह के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। दशहरे के दिन अत्याचारी रावण का श्रीराम भगवान ने वध किया था। कल से मैं, पार्टी का काम करने के लिए निकल जाऊंगा। पार्टी भी देखेगी कि मैं, पहले जहां दोगुना काम करता था, वहीं अब चार गुना काम करूंगा। लेकिन आप से मैं, कहना चाहता हूं कि संकल्प लें कि हमें बुराई रूपी रावण का नष्ट कर देना है। वह शुक्रवार को मेहगांव के ग्वालियर रोड पर स्थित जनक गार्डन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मेहंगाव से भाजपा से टिकट मांग रहे थे चौधरी
पूर्व विधायक द्वारा मेहगांव विस से टिकट की मांग की जा रही थी। मुकेश चौधरी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता विधायक बनना नहीं है। आपका जो ये प्रेम है, यही मेरी प्राथमिकता है। विधायक तो किस्म-किस्म के लोग बन जाते हैं। शासन ने ऐसी कोई नियमावली नहीं बनाई है कि योग्य व्यक्ति ही विधायक बने। इस कार्यक्रम की अनुमति मैंने पार्टी के वरिष्ठजनों से ले ली है। मैं आपसे दो बातें करना चाहता था। आज इन दो लोगों ने मेरे साथ जो किया वह नहीं करना चाहिए था। आप अपने लिए कुछ भी मांग लेते, लेकिन आपने यह कह दिया कि मुकेश चौधरी को छोड़कर क्षेत्र के लिए निर्णय लिया जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.