ग्वालियर। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गीत को संगीतबद्ध करने का मौका मिला। यह गाना हमें बहुत ही कम समय में तैयार करने को कहा गया था। यह हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन हमने इसे तैयार किया। इसे आवाज दिव्या कुमार ने दिया। यह गाना गरबा पर आधारित है, जो पापुलर हो चुका है। हमारा उद्देश्य तानसेन की नगरी ग्वालियर का नाम रोशन करना है। यह कहना है शहर के मीत ब्रदर्स हरमीत और मनमीत का। वह सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना दिवस पर शामिल होने ग्वालियर आए हैं। सिंधिया स्कूल से ही पढ़े मीत ब्राज की पूर्व छात्रों के बीच प्रस्तुति भी है।
सवाल- मुंबई में संगीत अकादमी के बाद युवाओं को संगीत से जोड़ने के लिए क्या कर रहे हैं?
मुंबई में हमारी एकेडमी रन कर रही है, जिसमें देशभर से छात्र संगीत सीख रहे हैं। सिंधिया स्कूल में ही हमारे एकेडमी की टीम छात्रों को संगीत का प्रशिक्षण दे रही है। आगे हम अन्य विद्यालयों में भी प्रशिक्षण देंगे। इसकी बात अभी चल रही है। ग्वालियर के बाद हम अन्य शहरों में भी जाएंगे।
सवाल- ग्वालियर में संगीत अकादमी खोलने का क्या प्लान है?
आने वाले समय में हम संगीत अकादमी खोलेंगे। उसमें डिग्री, डिप्लोमा और शार्ट टर्म कोर्स रखे जाएंगे। इसमें गाना, सांग बनाना, इंस्ट्रुमेंट बजाने के साथ ही वेस्टर्न म्यूजिक की भी नालेज दी जाएगी।
सवाल- आने वाले समय में क्या प्रोजेक्ट आ रहे हैं?
वेलकम बैक फिल्म में हमारा गाना है। इस फिल्म में दर्शकों को 50 सेलिब्रिटी नजर आएंगे। इसके साथ ही एक वेब सीरीज में भी हमने सांग दिया है, जिसमें कई पार्ट हैं। यह सीरीज नवंबर फस्र्ट वीक में रिलीज होगी। दो फिल्में अभी लाइनअप हैं।
सवाल- युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे?
आज के समय में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है। हम आज मुंबई में सीख ही रहे हैं। इसलिए सीखने की प्रवृत्ति रखें। जिस फील्ड में जाना है, रिसर्च करें, अपना टेस्ट करें, अपने लेवल को पहचानकर आगे बढ़ें।
सवाल- संगीत में युवाओं के लिए क्या अवसर है?
आज बहुत से ऐसे प्लेटफार्म आ चुके हैं, जहां से युवा अर्निंग कर सकते हैं। बस जरूरत है धैर्य रखने की। अपने हुनर को निखारे और कड़ी मेहनत करें। सफल जरूर होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.