देवास। 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र उत्सव के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। पिछले वर्षों की व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद इस वर्ष नए सिरे से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक भी हुई।
बैठक में बताया कि धूनि मार्ग वन वे होगा और यहां से टेकरी पर भक्त नहीं जा सकेंगे। इटावा, मधुमिलन चौराहा, सर्किट हाउस, मीठा तालाब और मंडी में अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण होगा। इसके अलावा रोप वे को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है और इसके फिजिकल वैरिफिकेशन करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
भीड़ वाले स्थानों पर वाच टावर बनाए जाएंगे
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्र पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। माता जी के दर्शन करने के बाद धूनि मार्ग से उतरने की सुविधा रहेगी। माताजी टेकरी पर ऊपर जाने के लिए यह मार्ग बंद रहेगा। माताजी टेकरी और भीड़ वाले स्थानों पर वाच टावर बनाये जायेंगे।
यहां बनाए जाएंगे अस्थायी बस स्टैंड
माताजी टेकरी पर मंदिर समिति वालेंटियर को टी शर्ट उपलब्ध करायेगी। नवरात्रि में उज्जैन से आने वाली बसों के लिए अस्थायी बस स्टैंड ईटावा, इंदौर से आने वाली बसों के लिए अस्थायी बस स्टैंड मुधमिलन चौराहा, भोपाल की ओर से आने वाली बसों के लिए सर्किट हाउस से मीठा तालाब की ओर तथा मक्सी बायपास से आने वाली बसों के लिए कृषि उपज मंडी में अस्थायी बस स्टैंड बनाया जायेगा। देवास शहर का वर्तमान बस स्टैंड नवरात्र में अस्थाई रूप से बंद रहेगा।
एलईडी से होंगे दोनों माताजी के दर्शन
कलेक्टर ने कहा कि टेकरी स्थिति समस्त मंदिरों एवं सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र की नियमित साफ सफाई की जाये। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक दर्शन की सुविधा की दृष्टि से शेड लगाएं। टेकरी पर पानी व छाया सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर एलईडी लगाई जाए तथा दोनों माताजी के दर्शन की सुविधा आमजन को उपलब्ध कराई जाए।
बंद होंगे विभिन्न कट पाइंट
कलेक्टर ने कहा कि नवरात्र के दौरान बैरिकेट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। रोप-वे का फिजिकल वैरिफिकेशन कर लें। पर सौंदर्यीकरण का कार्य कर लें। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। टेकरी पर जहां कारपेट की जरूरत है, वहां कारपेट बिछाएं। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि नवरात्र के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाए।
विद्युत पोल, स्ट्रीट लाइट, झुलते तार को ठीक कर लें। यातायात पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा ड्राप-गेट लगाये जायेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिक-जैक बनाये जायेंगे। गजरा गियर्स से स्टेशन चौराहा एसबीआई बैंक तक के कट पाईंट में फिक्स बैरिकेटिंग की जायेगी। स्टेशन रोड से भोपाल चौराहे तक के कट पाईंट, भोपाल चौराहे से रामरहीम चौराहे, रामरहीम चौराहे से गजरा गियर्स चौराहे तक के कट पाईंट में फिक्स बैरिकेटिंग की जायेगी।
24 घंटे रहेगी डाक्टरों की ड्यूटी
कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि मां चामुंडा टेकरी पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शंख द्वार, सीड़ी द्वार एवं जैन मंदिर के पास मेडिकल काउंटर लगाएं। डाक्टरों एवं स्टाफ की मय एंबुलेंस, आक्सीजन, दवाइयों के 24 घंटे ड्यूटी लगाएं। अमलतास अस्पताल के डाक्टरों की ड्यूटी भी लगाई जायेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश के पोस्टर लगाएं।
कई स्थानों पर होगी पार्किंग व्यवस्था
बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि दर्शनार्थी एक जगह इक्ट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। नवरात्रि के दौरान अनाधिकृत पार्किंग नहीं होनी चाहिए। परिक्रमा पथ पर चीता पार्टी द्वारा समय-समय पर गश्त लगाई जाए। पार्किंग व्यवस्था स्टेशन रोड, डीआरपी लाइन सीढ़ी मार्ग पर रहेगी।
बैठक में बताया गया कि पार्किंग व्यवस्था उज्जैन रोड, पुलिस लाइन आवास मैदान, कैलादेवी रोड, सिविल लाईन, उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल चौराहा, जिला शिक्षा कार्यालय, मुकेश स्वीट्स मोती बंगला, बीमा तिराहा, पुराना नगर निगम और मंडी क्रमांक 1 और 2 में रहेगी। प्रत्येक पार्किंग स्थल पर फ्लेक्स, संकेतक, चलित शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, जूता-चप्पल स्टैंड की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.