सीधी। जमीनी विवाद को लेकर एक महिला से साथ मारपीट और ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल सीधी में प्राथमिक उपचार के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार है। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलकी खुर्द गांव की है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपितों को भेजा जेल
बता दें कि लीलावती जायसवाल 50 वर्ष निवासी भेलकी की बहू ने आकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव के अनिल जायसवाल, राममणि जायसवाल, बबुली जयसवाल, दयाशंकर जायसवाल और संदीप केवट मेरे खेत में आकर जबरन खेत की जुताई कर रहे थे। ऐसे में हमारी सास लीलावती जाकर उन्हें रोक रही थी।
इस दौरान इन सभी ने मिलकर पहले मारपीट किया और फिर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस वालों के पर पहुंचा। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पूछताछ के दौरान अनिल जायसवाल ने बताया कि यह उसका खेत है। इसलिए वह शुक्रवार को खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर के साथ गया हुआ था। इस दौरान लीलावती जबरदस्ती आकर जुताई करने से मना करने लगी। अचानक वह ट्रैक्टर के सामने आ गई जिससे उसे चोट लग गई है।
अब महिला बता रही यह घटना
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती होने के बाद घायल महिला अपना बयान बदलकर बता रही है कि जमीन विवाद होने के कारण हम ट्रैक्टर से की जा रही जुताई को मना करने गए हुए थे। इस दौरान पांच लोगों ने मिलकर मेरे साथ पहले मारपीट किया इसके बाद हमारे प्राइवेट पार्ट में लोहे की राड डाल दिया। मैं खुद को बचाने के लिए भाग तो ट्रैक्टर चढ़ाया है।
जमीनी विवाद के कारण लीलावती जायसवाल और पांच अन्य लोगों के बीच में मारपीट किया गया था। मारपीट करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। -पवन सिंह थाना प्रभारी जमोड़ी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.