इदौर। बड़े कारोबारी के साथ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगा है। पुलिस बैंक खातों और फोन नंबरों की जांच कर रही है। अन्य लोगों के साथ भी धोखे की शंका जताई जा रही है।
लसूड़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मेप्पल वुड टाउनशिप निवासी शैलेष पुत्र सुधाकर याग्निक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शैलेष ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश व ट्रेडिंग का प्रलोभन दिया और करीब 96 लाख 55 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। पूरी घटना पिछले वर्ष दिसंबर की है।
जिन बैंक खातों में रुपये जमा किए, पुलिस कर रही उनकी जांच
पुलिस को शैलेष ने दो बैंक खातों के नंबर दिए हैं, जिनमें आरोपितों ने रुपये जमा करवाए थे। दो फोन नंबर भी पुलिस को मिले है, जिनसे आरोपित कॉल करते थे। बैंक खाता फिनो बैंक का है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
विजय नगर और लसूड़िया क्षेत्र फर्मजी फर्म का गढ़
गौरतलब है कि विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र फर्जी एडवाइजरी और शेयर बाजार फर्म का गढ़ है। क्षेत्र में दर्जनों कंपनियां चल रही है जो पूरे देश में निवेशकों से ठगी करती है। क्राइम ब्रांच ने समय-समय पर कार्रवाई की और निवेशकों को सावधान रहने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.