भोपाल। बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (एमसीयू) के नए परिसर के छात्रावासों में संचालित मेस के खाने में आए दिन दूषित भोजन की शिकायत सामने आ रही है। बीते शुक्रवार की रात में मेस के भोजन में कीड़े निकलने की शिकायत का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत कन्या छात्रावास ने शनिवार को प्रबंधन से की है। प्रबंधन ने इसे लेकर जांच समिति बनाई है, जो मंगलवार से जांच करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर मेस का टेंडर निरस्त किया जाएगा। छात्राओं ने प्रबंधन को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि छात्राओं को मेस के खाने में कीड़े मिले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ।इससे पहले भी दो बार शिकायत हो चुकी है। विवि के कुलसचिव अविनाश बाजपेयी ने बताया कि छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। इसके लिए जांच समिति बना दी गई है। सोमवार तक की छुट्टी है, इसलिए समिति मंगलवार से जांच शुरू करेगी। शिकायत सही पाई जाती है, तो मेस का टेंडर निरस्त करने के साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। मेस का टेंडर का समय पूरा हो रहा है।शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मेस की जिम्मेदारी छात्राओं को दी
विवि प्रबंधन ने छात्रावास के मेस के खाने की जिम्मेदारी छात्राओं को दी जाएगी, जिसमें करीब पांच छात्राएं इस समिति में शामिल किया है। इन छात्राओं को हर 15 दिन में बदला जाएगा। इन छात्राओं को हर दिन मेस में बनने वाले भोजन का निरीक्षण करना होगा। साथ ही मैन्यू की निगरानी भी करेंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.