नेपानगर। नेपा लिमिटेड के कोल हैंडलिंग आफिस की दीवार पर लगे दत्त भगवान के चित्र के पास करीब एक घंटे तक नाग के बैठने से हड़कंप मचा रहा। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने बड़ी उत्सुकता से देखा।
सांप को आसानी से पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया
कोबरा के बैठे होने की सूचना मिलने पर सर्प मित्र एरिक साइमन भी पहुंचे। उन्होंने कोबरा सांप को आसानी से पकड़ कर जंगल में छोड़ा। एरिक साइमन ने बताया कि चित्र के पास ब्लैक कोबरा आकर बैठ गया था।
फन निकालकर एक पटिया पर स्थिर रहा
प्रत्यक्षदर्शियों और सर्प मित्र ने बताया कि कोबरा सांप करीब एक घंटे से अधिक समय तक फन निकालकर एक पटिया पर स्थिर रहा। उसके वहां से हटने का इंतजार किया, लेकिन जब नहीं हटा तो उसे पकड़ा गया।
जगह बदलता रहता है कोबरा
सर्प मित्र एरिक साइमन बताया कि ब्लैक कोबरा इस तरह से शांत नहीं बैठता है। वह अपनी जगह बदलता रहता है। इसकी लंबाई छह फीट के आसपास थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.