भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा और कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल दौरे पर रहेंगे और भोपाल में चुनाव को लेकर बड़ी बैठक लेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम बैठक माना जा रहा है। पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं को भोपाल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व की लगातार प्रदेश में सक्रियता बरकराक है।
अमित शाह भोपाल में सुबह 11:30 बजे करीब 3 घंटे से ज्यादा रुकेंगे और प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 79 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद यह केंद्रीय गृहमंत्री की पहली बैठक होगी। हालांकि यह संयोग भी बन रहा है कि दो दिन में देश के 2 शीर्ष नेता मध्य प्रदेश में मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री के दौरे के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.