इंदौर। उच्च विभाग के निर्देश पर अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाने की जिम्मेदारी मिली है। तीन दिन तक चलने वाले युवा उत्सव में 22 विधाओं में प्रतियोगिता होगी, जिसमें विभिन्न कालेजों के 300 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, सारी प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के अध्ययनशाला व सभागृह में करवाई जाएगी।
जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव 25 से 27 सितंबर तक होगा। इसमें वाद-विवाद, रंगोली, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नमंच पेंटिंग, नृत्य, गायन, समूह गायन, वन एक्ट प्ले, माइम, वेस्टर्न म्यूजिक सहित 22 विधाएं रखी गई हैं। विश्वविद्यालय और अग्रणी कालेजों ने मिलकर समिति बनाई है। 25 सितंबर को खंडवा रोड स्थित विश्वविद्यालय सभागृह में युवा उत्सव का शुभारंभ होगा। कुलपति डा. रेणु जैन की मौजदूगी में प्रतियोगिताएं शुरू की जाएंगी।
पहले दिन होंगी ये प्रतियोगिताएं
पहले दिन शास्त्रीय एकल गायन, एकल गायन सुगम, शास्त्रीय एकल स्वर वाद्य, पाश्चात्य गायन, पाश्चात्य गान, प्रश्न मंच लिखित, प्रश्न मंच मौखिक, भारतीय समूह गान से जुड़ी प्रतियोगिता रखी है। इन्हें करवाने की जिम्मेदारी माता जीजाबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, गुजराती साइंस कालेज, निर्भय सिंह पटेल, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय को सौंपी है।
निर्णायकों का पैनल बनाया
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे प्रविष्टियां जमा करना होगी। छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी का कहना है कि जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए निर्णायकों का पैनल भी बना लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.