आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स के लाइब्रेरियन दुबे यानी अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र सिर्फ 58 साल थी। 3 इडियट्स फिल्म से उन्हें काफी फेम मिली थी। इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री हैरान हो गई है। बता दें कि अखिल मिश्रा कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, एक मामूली एक्सीडेंट के कारण एक्टर की जान चली गई है। 58 वर्षीय अखिल मिश्रा का निधन किचन में काम करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ है। एक्टर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पैर फिसलने से हुई एक्टर की मौत
बता दें कि हादसे के दौरान अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट, हैदराबाद में थीं। अखिल की पत्नी सुजैन एक जर्मन एक्ट्रेस हैं। वे एक शूट के लिए वहां गई थीं। जैसे ही उन्हें इस बात की खबर मिली वे तुरंत वापस लौटीं। पति के साथ हुए इस हादसे ने सुजैन को तोड़कर रख दिया है। वे गहरे सदमे में हैं। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है। बता दें कि अखिल ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और हातिम जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं, बड़े पर्दे पर डाॅन, गांधी, माई फादर, शिखर, कमला की मौत, वेल डन अब्बा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
3 इडियट्स से मिली सबसे ज्यादा फेम
अखिल मिश्रा को सबसे ज्यादा फेम फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के रोल से मिली थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसका हर एक किरदार आज भी याद किया जाता है। हालांकि, अखिल का रोल इस फिल्म में काफी छोटा था, लेकिन उनके किरदार को सभी ने पसंद किया। अखिल की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने तीन फरवरी 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन के साथ शादी की थी। जिसके बाद साल 2011 में पारंपरिक तरीके से दोनों शादी के बंधन में बंधे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.