पथरिया। कृषक पंजीयन में लापरवाही के मामले में एसडीएम ने सांवा के समिति प्रबंधक को नोटिस जारी किया।
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में पंजीकृत किसानों से निर्धारित प्रारूप में नामिनी की जानकारी लेकर आगे बढ़ाने के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को निर्देशित किया गया। लगातार मानिटिरिंग करने के लिए एसडीएम को कहा गया। इसी क्रम 15 दिनों से अधिक की अवधि में भी उक्त कार्य की प्रगति निराशाजनक पाये जाने पर एसडीएम भरोसाराम ठाकुर ने कार्यालय मे बैठक लेकर वरिष्ठ कृषि अधिकारी एलके कोसले एवं सभी समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देशित किया। उन्होंने कार्ययोजना अनुसार समस्त पंजीकृत कृषकों से फार्म संकलित कराकर प्रगति लाने सुनिश्चत करने को कहा। इसके बाद एसडीएम ने शाम चार बजे आकस्मिक निरीक्षण करने सहकारी समिति सांवा पहुंचे। जहां समिति प्रबंधक अनुपस्थित मिले ।
मौके पर उपस्थित सुनील साहू ने बताया कि वे समिति में काम करते हैं लेकिन समिति प्रबंधक ने आपके द्वारा कृषक पंजीयन प्रगति के लिए क्या निर्देश दिए हैं, कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस समिति प्रबंधक पूरन साहू सेवा सहकारी समिति मर्या. सांवा तहसील सरगांव को कार्य में उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना करते हुए घोर लापरवाही के मामले में कठोर कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने विषयक कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके साथ ही आगामी दो दिन के भीतर पंजीकृत समस्त कृषकों से फार्म भराकर संकलित कराने एवं शत्-प्रतिशत आगे बढ़ाने की जानकारी सहित समक्ष में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
भुईंया में गिरदावरी प्रविष्ठि कम होने पर दो पटवारियों को नोटिस
मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख शाखा मुंगेली ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व निरीक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक ली। इसमें गिरदावरी, जिन्सवार, नक्शा बटांकन एवं नवीनीकरण, स्वामित्व योजना अंतर्गत ड्रोन सर्वे का कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गिरदावरी कार्य में जिले का रैंक राज्य स्तर पर 76.78 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। बैठक में सभी संबंधितों को 25 सितम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। भुईंया पोर्टल में गिरदावरी प्रविष्टि की हल्कावार अवलोकन करने पर प्रविष्टि कम होने के कारण आकाश चतुर्वेदानी, पटवारी पटवारी हलका नंबर नौ तहसील लोरमी तथा एमए बेग, पटवारी पटवारी हलका नंबर पांच तहसील पथरिया को कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। प्रभारी अधिकारी ने कहा कि संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख मुकेश कुमार वर्मा, सहा. अधी.भूअभिलेख भूमिका तिवारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.