उज्जैन। उदयन मार्ग पर एसपी बंगले से कुछ दूरी पर बुधवार सुबह एक महिला को नकली पुलिसकर्मी बनकर दो लोगों ने डराया और उससे आभूषण उतरवा लिए। इसके बाद जेवर कागज की पुड़िया में बांधकर उसे झोले में रखने को कहा, महिला ने घर जाकर पुड़िया खोली तो जेवर नकली निकले। मामले में माधवनगर पुलिस को शिकायत की गई है।
दर्शन के लिए मंदिर गई थी महिला
पुलिस ने बताया कि शंकुतला पत्नी जवाहरलाल अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी उदयन मार्ग बुधवार सुबह रोजाना की तरह अलकापुरी में हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी। जहां से वह करीब 9 बजे पैदल घर लौट रही थी। एसपी बंगले से कुछ दूरी पर ही उसे दो युवकों ने रोक लिया और कहा कि अम्मा यहां क्यों घूम रही हो, रात को यहां चाकूबाजी हो गई है।
बोले-जेवर उतारकर झोले में रख लो
इसके बाद उसे डराया कि अपने जेवर उतारकर झोले में रख लो। महिला ने अपने हाथ में पहने हुए सोने के कड़े और अंगूठी उतारी तो दोनों ने उसे कहा कि जेवर इस कागज में बांध देते हैं। इसके बाद महिला के सामने कड़े व अंगूठी कागज की पुड़िया में बांधकर उसके झोल में रख दिए। महिला ने घर जाकर पुड़िया खोली तो उसमें नकली कड़े व अंगूठी निकली थी। इसके बाद वह स्वजन के साथ माधवनगर थाने पहुंची और शिकायत की।
पाश इलाके में हुई वारदात
उदयन मार्ग पर जहां वारदात हुई वहां से कुछ दूरी पर ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों के बंगले बने हुए है। इसके बाद भी बदमाश पुलिसकर्मी बनकर वृद्धा को झांसा देकर आभूषण ले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.