भोपाल, शहर के मिसरोद इलाके में ट्रांसपोर्टर अपने एक परिचित कारोबारी के हाथों ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपित ने करीब तीन माह पहले पीड़ित से तीन कारें किराये पर ली थीं। उसके बाद उसने वापस नहीं की। ट्रांसपोर्टर अपनी कारें उससे कई बार मांग चुका था। आखिरकार परेशान होकर उसने आरोपित के खिलाफ मिसरोद थाने में एफआइआर दर्ज करा दी।
मिसरोद थाने के एसआइ सुधाकर शर्मा ने बताया कि छोला मंदिर इलाके में रहने वाले 33 वर्षीय गौरव शर्मा ट्रांसपोर्टर हैं। उनका ट्रेवल्स आफिस आशिमा माल में हैं। उनका परिचित नवनीत नायर है। वह भी ट्रेवल्स का काम करता है। नवनीत को कुछ माह पहले किराये के लिए कारों की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने गौरव शर्मा ने तीन कारें किराये पर मांगी थी। उसकी जरूरत को देखते हुए, पीड़ित ने तीन कारें उनको दे दी थी। उसके बाद गौरव ने जब कारें वापस मांगी तो वह उनको आजकल-आजकल करके टरका रहा था। कई बार वापस मांगने के बाद कार जब वापस नहीं मिली तो गौरव शर्मा ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मिसरोद थाने में की थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात एफआइआर दर्ज कर ली है।
पहले भी ऐसे मांग लेता था, लेकिन वापस कर देता था
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित और पीड़ित दोनों के बीच अच्छा याराना रहा है। आरोपित पहले भी पीड़ित से कार ले चुका था, लेकिन वापस कर देता था। लेकिन इस बार उसने ऐसा नहीं किया। हारकर पीड़ित को पुलिस के समक्ष गुहार लगानी पड़ी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.